Header banner

उत्तराखंड में एक ऐसी जगह, जहां हर वक्त तैयार मिलती है डोला-पालकी

admin
FB IMG 1576947309258

उत्तराखंड में एक ऐसी जगह, जहां हर वक्त तैयार मिलती है डोला पालकी

नई टिहरी के बौराड़ी में है “रमोला ड्रेस डिजाइनर”
यहां वर्ष भर दूल्हा-दुल्हन के लिए डोला और पालकी की डिमांड आती रहती है। रमोला परिवार को पहाड़ी डिजाइन की डोला पालकी का विशेषज्ञ कहा जाता है।

डोला-पालकी युवा डिजाइनर शिव रमोला, उनके पिता राकेश रमोला और मां पुष्पा रमोला मिलकर तैयार करते हैं। इसके अलावा  अन्य कारीगर भी उनके साथ काम करते हैं।
डोला पालकी की कीमत, कपड़े की क्वालिटी और सजावट पर निर्भर करती है।

FB IMG 1576948436865

रमोला परिवार बताता है कि उनके पास हर वर्ष करीब सौ से ज्यादा डिमांड आती हैं। टिहरी के गांव व शहरों के साथ ही प्रवासी भी उन्हें खूब डिमांड भेजते हैं।

बहरहाल, पहाड़ की लोक संस्कृति जब लुप्तप्राय सी होने लगी हो, ऐसे समय में रमोला परिवार का डोला-पालकी के प्रति ऐसा समर्पण किसी संजीवनी से कम नहीं है।

FB IMG 1576948444443

(साभार: महिपाल नेगी )

Next Post

जब हरीश रावत बने थे उत्तराखण्ड के बेस्ट सीएम, दोनों विधानसभा सीटों से हार गए थे चुनाव 

जब हरीश रावत बने थे उत्तराखण्ड के बेस्ट सीएम, दोनों विधानसभा सीटों से हार गए थे चुनाव  7 अगस्त 2015 को दिल्ली की एक कंपनी ने देहरादून के नगर निगम हाल में एक कार्यक्रम में तत्कालीन हरीश रावत को मुख्यमंत्री […]
FB IMG 1576990195110 1

यह भी पढ़े