उत्तराखंड में एक ऐसी जगह, जहां हर वक्त तैयार मिलती है डोला पालकी
नई टिहरी के बौराड़ी में है “रमोला ड्रेस डिजाइनर”
यहां वर्ष भर दूल्हा-दुल्हन के लिए डोला और पालकी की डिमांड आती रहती है। रमोला परिवार को पहाड़ी डिजाइन की डोला पालकी का विशेषज्ञ कहा जाता है।
डोला-पालकी युवा डिजाइनर शिव रमोला, उनके पिता राकेश रमोला और मां पुष्पा रमोला मिलकर तैयार करते हैं। इसके अलावा अन्य कारीगर भी उनके साथ काम करते हैं।
डोला पालकी की कीमत, कपड़े की क्वालिटी और सजावट पर निर्भर करती है।
रमोला परिवार बताता है कि उनके पास हर वर्ष करीब सौ से ज्यादा डिमांड आती हैं। टिहरी के गांव व शहरों के साथ ही प्रवासी भी उन्हें खूब डिमांड भेजते हैं।
बहरहाल, पहाड़ की लोक संस्कृति जब लुप्तप्राय सी होने लगी हो, ऐसे समय में रमोला परिवार का डोला-पालकी के प्रति ऐसा समर्पण किसी संजीवनी से कम नहीं है।
(साभार: महिपाल नेगी )