Header banner

महाराज ने बताई बरसाती पानी को संरक्षित करने की जरूरत

admin

देहरादून। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को आपसी ताल-मेल व मुस्तैदी से काम करने की नसीहत देते हुए सिंचाई योजनाओं को समय पूरा करने के निर्देश दिए। महाराज ने अधिकारियों से कहा कि वह मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर शत प्रतिशत अमल करते हुए ऐसी योजनाओं को तत्काल चिन्हित करें, जिनका लाभ प्रदेश के कास्तकारों को नहीं मिल पा रहा है। महाराज ने केदारनाथ स्थित चौराबाड़ी में बन रही झील का संज्ञान लेते हुए अध्किारियों से मुखातिब होकर कहा कि प्रदेश में बह रही सभी नदियों के मुहानों का अध्ययन कर ऐसे स्थानों से पानी की निकासी का समय रहते प्रबंध्न करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात के कारण नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए बाड़ नियंत्रण के पुख्ता उपाय होने अति आवश्यक हैं। महाराज ने नलकूपों के संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। महाराज ने कहा कि बरसात में अत्यधिक पानी बेकार चला जाता है, इसलिए आवश्यक है कि इस पानी को संरक्षित कर पानी की कमी को दूर करने के विकल्पों पर काम हो।

Next Post

रायपुर में वृहद वृक्षारोपण

देहरादून। हरेला पर्व एवं जलशक्ति अभियान के तहत् ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से प्रमुख सचिव, मनीषा पंवार की अध्यक्षता में विकासखण्ड रायपुर के परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर एन.आर.एल.एम की महिला सदस्यों से भी […]
images.jpeg 3

यह भी पढ़े