देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून के अंतर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति के बेरोजगार अभ्यर्थियों को जुलाई 2019 से आरम्भ होने वाले छ: मासीय (जुलाई से दिसम्बर 2019) टंकण प्रशिक्षण के साथ सचिवीय पद्धति, सामान्य गणित, बुक कीपिंग एवं एकाउन्टसी एवं सामान्य ज्ञान विषयों में निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित होगा। इस हेतु उक्त वर्ग के 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय सहित उत्तीर्ण इन्टरमीडिएट शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन-पत्र-आमंत्रित किये गये थे।
इस सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 29 जून को पूर्ण करते हुए 38 अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रदान किया गया था, किन्तु विगत कुछ समय से कक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या संतोषजनक नही है, जिस कारण अन्य इच्छुक अभ्यर्थी हेतु प्रवेश की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ाई गयी है।