देहरादून। राज्य की आसन्न भूकम्पों के प्रति उच्च संवेदनशीलता को देखते हुये बुनियादी स्तर पर बनने वाली सभी अवसंरचनाओं में भवन उपविधियों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राध्किरण, विश्व बैंक व टाटा इनर्जी रिचर्स इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधन में गुरुवार को ‘बिल्डिंग रैगुलेसन फार रिजीलियन्स इन उत्तराखण्डÓ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के अधिकारियों साथ ही विभिन्न संस्थानों/संगठनों के लगभग 100 से ज्यादा व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।