Header banner

2021-22 में खेल प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य अवार्ड-2021 दिए जाने को आवेदन आमंत्रित

admin
dronacharya award

चमोली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में खेल प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य अवार्ड-2021 दिए जाने हेतु निर्धारित आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ओलंपिक खेलों के अन्तर्गत सम्मिलित खेलों में जिन खेल प्रशिक्षकों द्वारा 01 जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2020 की अवधि में अपने खेलों में राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तैयार किए गए हों, वे भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय, गोपेश्वर (चमोली) से निशुल्क प्राप्त कर सकते है।

निर्धारित आवेदन पत्र एवं संबंधित प्रमाण पत्र 11 जून, 2021 तक खेल कार्यालय में जमा किए जाने हैं, जो 13 जून, 2021 तक खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून को प्रेषित किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति/खेल प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्ड-2021 के लिए निर्धारित पत्र पर आवेदन एवं तत्संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए 11 जून, 2021 की सायं 5.00 बजे तक जिला खेल कार्यालय, गोपेश्वर चमोली में जमा करा सकते हैं।

Next Post

विधायक मनोज रावत ने सीएम को पत्र लिखकर की डिप्लोमा फार्मासिस्ट संवर्ग के ढांचे का पुर्नगठन करने की मांग

देहरादून/मुख्यधारा केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट संवर्ग के ढांचे का पुर्नगठन कर इस संवर्ग के लिए विभिन्न वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की है। विधायक मनोज […]
mla manoj rawat

यह भी पढ़े