Header banner

गंगोत्री में सुनगर के पास हाईवे की कई मीटर सड़क नदी में गिरकर ध्वस्त। बीआरओ ने संभाला मोर्चा

admin
PicsArt 06 08 02.18.44

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री राजमार्ग पर सुनगर के पास गत दिवस करीब 20 मीटर से ज्यादा हाईवे नदी में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस पर काफी मशक्कत करनी पड़ी है और अभी भी सड़क यातायात के लिए नहीं खोली जा सकी।

जानकारी के अनुसार बीआरओ की टीम सड़क ठीक करने को लेकर युद्धस्तर पर जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम या फिर कल दोपहर तक हाईवे को खोलने का काम कर दिया जाएगा।

जिस स्थान पर भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, वहां बड़े-बड़े बोल्डरों को हटाने का काम चल रहा है। जिसमें पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, डीडीएमए की टीमें तैनात हैं।

वीडियो

बताया गया कि स्थानीय लोगों को उक्त टीमों द्वारा उस स्थान से पैदल आर-पार करवाया जा रहा है।

बताते चलें कि सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि हाईवे की सड़क पूरी तरह टूट गई है। इस पर बीआरओ ने मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि हाईवे अवरुद्ध होने के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है।

Next Post

रैणी-तपोवन आपदा के 122 मृतकों के परिजनों को 4.88 करोड़ का मुआवजा

चमोली/मुख्यधारा  रैणी-तपोवन दैवीय आपदा के 122 मृतकों के परिजनों को 4.88 करोड़ की सहायता धनराशि वितरित कर दी गई है। आपदा में लापता व्यक्तियों को मृत घोषित करने के लिए शासन द्वारा जारी प्रक्रिया के अनुरूप एवं जिला मजिस्ट्रेट स्वाति […]
chamoli raini desaster

यह भी पढ़े