Header banner

Breaking : ये रहे कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

admin
sachivalaya dehradun

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

ये रहे महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • वात्सल्य योजना को कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का संरक्षण करेगी वात्सल्य योजना। 21 वर्ष तक 3 हजार प्रति माह, निशुल्क राशन, मुफ्त शिक्षा के अलावा सभी तरह की व्यवसायिक शिक्षा में आरक्षण दिया जाएगा।
  • शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को पांच वर्ष के लिए बढ़ाया।
  • उद्योगों को हुए नुकसान की वजह से कर्मियों को 2500 रुपये दो महीने के लिए। ट्रेवल्स, टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग, गाइड,को आर्थिक सहायता। पर्यटन में नवीनीकरण शुल्क माफ 200 करोड़ से ज्यादा खर्च।
  • हल्द्वानी में अस्पताल में निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था का गठन का फैसला लिया गया।
  • साहुकारी अधिनियम में संशोधन किया।
  • कोविड की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (अतिशुक्ष्म नैनो उद्ध्यम) योजना को स्वीकृति, 20 हजार लोगों को फायदा, 10 करोड़ का खर्च, 5 करोड़ हंस फाउंडेशन देगा। छोटे कार्यों को बढ़ावा।10 हजार से 15 हजार के प्रोजेक्ट पर 5 हजार की सब्सिडी।
  • केदारनाथ मास्टर प्लान में GMVN के ध्वस्तीकरण कर उन्हें प्रशासनिक भवन बनाने की मंजूरी।
  • बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ के निर्माणकार्य
  • उच्च शिक्षा की नियमावली में संसोधन।
  • हरिद्वार में होटल अलकनंदा के निर्माण में लेबर सेस को छोड़कर 49 लाख माफ किया गया।
  • जिला प्राधिकरण में संशोधन , ग्रामीण क्षेत्रो में नक्शा पास कराने की मंजूरी।
  • उत्तरकाशी में तेखला में न्याय विभाग के भवन को विश्वनाथ भवन के पास pwd की भूमि से बदला गया।
  • प्राधिकरणों के तहत जिलाधिकारी को शेड ध्वस्तीकरण के अधिकार।
  • अमृतसर कलकत्ता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर योजना को लेकर समझौता, ट्रस्ट बनाने का निर्णय। 1 हजार करोड़ भूमि देगा उत्तराखंड। उधमसिंह नगर के आसपास होगा औद्योगिक विकास।
Next Post

शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को प्रथम स्थान पर लाने के लिए शिक्षकों को मनोयोग से करना होगा कार्य : Tirath

सतत विकास लक्ष्य SDGs सूची में शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को चौथी रैंकिंग प्राप्त होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी बधाई  देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय, तपोवन रायपुर, देहरादून से […]
cm vartual meeting to teacher

यह भी पढ़े