देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी के पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला अपने क्षेत्र में कोरोनाकाल के महासंकट में गरीबों व जरूरतमंदों की मदद को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के गरीब विकलांग व्यक्तियों को राशन किट बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
बताते चलें कि पार्षद सुखवीर बुटोला अपने संसाधनों के अलावा समाज के सक्षम लोगों के माध्यम से अपने क्षेत्र के गरीबों व जरूरतमंदों के लिए राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, भाप लेने वाला उपकरण आदि सामग्री मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने चंद्रबनी वार्ड 91 में तिरुपति सीमेंट प्रोडक्ट के प्रबन्धक बीके चौहान के सौजन्य से सौ गरीब विकलांग व्यक्तियों व विधवा महिलाओं को कच्चे राशन की किट वितरण की गई।
इस अवसर पर पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने दान करने वालों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में जरूरमंदों के चेहरे पर खुशियों की जो हल्की सी मुस्कान देखी गई, इससे दूसरा कोई और सुख नहीं हो सकता। श्री बुटोला ने कहा कि समाज में जो भी सक्षम लोग हैं, उन्हें भी गरीबों की मदद को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रामपाल राठौर, जेई जल निगम अनुराग अग्रवाल, आशुतोष, अनिल ढकाल, शान्ति रावत, तनवीर अली, नमिता रावत, राधेश्याम कश्यप व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढें :ऊधमसिंहनगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष इस मामले में हुए गिरफ्तार, जेल भेजा
यह भी पढें : Breaking : ये रहे कैबिनेट के महत्वपूर्ण