देहरादून/मुख्यधारा
धारचूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाक़ात की और उन्हें एक बार फिर से अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। इस मौके पर धामी ने सीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र की मांगें काफी समय से लंबित हैं, जिन्हें जनहित में जल्द से जल्द हल किए जाएं।
मुख्यमंत्री से मुलाबात के दौरान विधायक हरीश धामी ने इन मांगों की ओर सीएम तीरथ सिंह रावत का ध्यान आकृष्ट कराया है:-
- 1-मुनस्यारी विकासखंड में सेरा से खरतोली मोटरमार्ग का नव निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने के सम्बंध में।
- धारचूला के अंतर्गत दारमा वैली में माह अपैल -मई 2021 में भारी बफऱ्वारी को दैवीय आपदा घोषित कर मृत हुए 400 भेड़ों का मुआवज़ा देने के सम्बंध में।
- तहसील मुनस्यारी में पूर्णकालिक उपजिलाअधिकारी की नियुक्ति, तहसील बंगापनी और तेजम में तहसीलदार की नियुक्ति से सम्बंध में।
- धारचूला में परवर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत की गई समस्त सड़कों के निर्माण कार्य को तत्काल आरंभ किए जाने के संबंध में।
- 2017-18 में जल विद्युत निगम में हुए घोटाले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के संबंध में।
- धारचूला में मोबाइल टावर स्थापित किये जाने के संदर्भ में।
- राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अंतर्गत कई वर्षों से कार्यरत कर्मियों को समान वेतन दिए जाने के संदर्भ में।
- विधानसभा क्षेत्र धारचूला में वर्ष 2019-20 व वर्ष 2020-21 में आई आपदा से हुए नुक़सान के संबंध में।
- विधानसभा क्षेत्र धारचूला में आपदा प्रभावितों का पुनर्वास किए जाने के सम्बंध में।
- आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों एवं गम्भीर रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा
- कोरोना की तीसरी लहर की दृष्टिगत हर गाँव में मेडिकल कैम्प लगाए जाने और डॉक्टरों की तैनाती के सम्बंध में।
विधायक हरीश धामी ने मुख्यधारा को बताया कि मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने सिर्फ आश्वासन ही नहीं दिया, बल्कि पूरा विश्वास दिया है कि उनके द्वारा समस्याओं को जल्द ख़त्म कर दिया जाएगा।