Header banner

दुःखद : देहरादून के इस शोरूम में भीषण आग से लाखों का नुकसान। 11 गाड़ियों को करनी पड़ी मशक्कत

admin
PicsArt 06 11 09.40.47
  • देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून के चकराता रोड किशननगर चौक स्थित एक शोरूम में आज इतनी भीषण आग लगी कि अग्निशमन की 11 गाड़ियों को आग बुझाने में कई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दून के किशननगर चौक के पास सेनेटरी सिंघ्उाल ग्रेनाइट शोरूम है। जहां शाम के समय अचानक आग गई। बताया गया कि कर्मचारी शोरूम बंद करने जा रहे थे कि इसी दौरान देखा गया कि ऊपरी तीन मंजिलों में आग लगने से धुआं निकल रहा है। इससे वहां अफरी-तफरी मच गई और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया।

fire 1

इस पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग इतनी विकराल रूप में धधक रही थी कि उसे बुझाने के लिए 11 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी।

fire

बताया गया कि इन मंजिलों में प्लास्टिक व अन्य सामान रखा गया था। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।

Next Post

गुड न्यूज : रंग लाई वन मंत्री हरक सिंह की मेहनत। लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग को झरी झंडी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जतायाकेंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का  आभार राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड द्वारा लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को दी गई स्वीकृति देहरादून/मुख्यधारा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय वन्यजीव […]
IMG 20210611 WA0032

यह भी पढ़े