Header banner

पहाड़ों की हकीकत : अनुसूचित जाति बस्ती में पेयजल आपूर्ति बाधित। महिलाएं व बच्चे दो किमी. दूर से पीठ पर ढो रहे पानी

admin
IMG 20210622 WA0007 1
नीरज उत्तराखंडी/मोरी, पुरोला, मुख्यधारा
 उत्तरकाशी की प्रथम महिला आईएएस के पैतृक गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में पेयजल आपूर्ति ठप
प्रधानमंत्री की महत्तवाकांक्षी जल मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल और जल पहुंचाने के  लक्ष्य को विभाग की अदूरदर्शिता पलीता लगा रही है।
IMG 20210622 WA0008
उत्तरकाशी की प्रथम  महिला आईएएस  सुमन रावत का पैतृक गांव माकुड़ी की अनुसूचित जाति बस्ती की महिलाएं पेयजल आपूर्ति ठप होने से दो किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोत से पीठ पर पानी ढोने को मजबूर है।
मामला जनपद उत्तरकाशी के  मोरी ब्लाक के आराकोट बंगाण क्षेत्र के माकुडी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती द्वारी, भाला, श्याड़ी और याम्चा का है। जहां पेयजल आपूर्ति ठप होने से महिलाएं और बच्चे दो किमी. दूर से प्राकृतिक जल स्रोत से पीठ पर पानी ढोने को मजबूर हैं।
गांव की प्रधान विनीता देवी का  कहना है कि स्रोत में जल स्तर कम होने से अनुसूचित जाति बस्ती तक पानी नहीं पहुंच पाता है। इस संबंध में उन्होंने जल संस्थान के अधिशिसी अभियन्ता को ज्ञापन भेजकर अन्य पेयजल स्रोत से नई पेयजल लाइन के निर्माण की मांग की है।
NEERAJ 1
बहरहाल, अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की उदासीनता  लापरवाही और अदूरदर्शिता का खामयाजा अनुसूचित जाति बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
फिलवक्त प्रधानमंत्री की महत्तवाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल और जल का सपना अनुसूचित जाति बस्ती के लिए सपना बनकर रह गया है।
Next Post

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया एम्स ऋषिकेश स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण 

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया एम्स ऋषिकेश स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण ऋषिकेश/देहरादून राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित किए जा […]
naresh bansal rishikesh 1

यह भी पढ़े