हल्द्वानी महानगर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने तथा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द ही महानगर में नया ट्रेफिक प्लान लागू किया जाएगा। शनिवार की देर सायं जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के सामने सहायक परिवहन अधिकारी डाॅ.गुरदेव सिंह तथा विमल पाण्डे द्वारा नया ट्रेफिक प्लान प्रस्तुत किया गया जिसपर काफी देर तक चर्चा हुई। नए प्लान में परिवहन विभाग ने हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था के लिए एमबी काॅलेज से दुर्गा सिटी सेंटर वाले मार्ग को भारी वाहनों हेतु वन वे किया जाए। भारी वाहन एमबी काॅलेज से नवाबी रोड पर कालाढुंगी मार्ग की ओर जाने हेतु मार्ग प्रतिबन्धित किया जाए। सुझाव के अनुसार भारी वाहन मुखानी से पानी की टंकी तक जा सकेंगे लेकिन आना प्रतिबन्धित किया जाए। रोडवेज से वाहन हल्द्वानी स्टेशन से एमबी काॅलेज-दुर्गा सिटी सेंटर से होकर कालाढुंगी मार्ग होते हुए रामनगर को प्रस्थान करें तथा वापसी कालाढुंगी मार्ग- मुखानी चैराहे से कालुसिद्ध मन्दिर होते हुए बस स्टेशन को जाएं। मुखानी चैराहे पर खड़े आॅटो ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों को हटाया जाए तथा मुखानी काठगोदाम मार्ग पर नो पार्किं के बोर्ड लगाए जाए। कालाढुंगी मार्ग पर कालूसिद्ध मंदिर के सामने डिवाईडर पर ऊॅची गिरिल लगवा कर आना-जाना प्रतिबन्धित किया जाए। सरस मार्केट के सामने पैदल यात्रियों के लिए जेबरा क्रोसिंग बनाई जाए।