ब्रेकिंग: अब शहीदों के नाम से जाने जाएंगे पौड़ी गढ़वाल के इन 31 माध्यमिक स्कूलों के नाम
सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उत्तराखंड ने स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया है।
इसी कड़ी में शासनादेश जारी होने के बााद गत दिवस 21 जनवरी को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज दिए हैं। पौड़ी गढ़वाल जनपद के पौड़ी, कलजीखाल, खिरसू, कोट, थलीसैंण व पाबौं विकासखंड के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय हैं।
उत्तराखंड सरकार की इस पहल से गढ़वाल क्षेत्र में उन वीर शहीदों के परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने अपने वतन के लिए अपना सर्वस्व बलिदान न्यौछावर कर दिया।
वहीं दूसरी ओर जिन लोगों ने इन स्कूलों के लिए अपनी जमीनें दान दी है, उन्होंने विरोध जताया है। ऐसा ही एक उदाहरण मनियारस्यूं पट्टी के पुरियाडांग का है, जहां पुरिया नैथानी लोगों ने लोगों से सलाह मशवरा करके जमीन दान दी थी। उनका कहना है कि उनके पूर्वजों की स्मृति को नहीं भुलाया जाना चाहिए और स्कूल के नाम से कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।