यूपी के भदोही में हुआ हादसा (Bhadohi accident) : दुर्गा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 लोगों की मौत, 52 झुलसे - Mukhyadhara

यूपी के भदोही में हुआ हादसा (Bhadohi accident) : दुर्गा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 लोगों की मौत, 52 झुलसे

admin
IMG 20221003 WA0005

यूपी के भदोही में हुआ हादसा(Bhadohi accident) : दुर्गा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 लोगों की मौत, 52 झुलसे

मुख्यधारा डेस्क

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में रविवार शाम को एक दुर्गा पंडाल में भीषण हादसा(Bhadohi accident) हो गया। पंडाल में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई।‌‌ जिसमें दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं। वहीं 52 लोग बुरी तरह झुलस गए। इन्हें बनारस के बीएचयू में रेफर किया गया है। हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ में हुआ है।

बताया जा रहा है कि हादसे(Bhadohi accident) के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक, आग उस समय लगी जब आरती की हो रही थी। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग जब तक बाहर निकलते, उससे पहले आग की चपेट में आ गए।आसपास के लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला।​​​

एक प्रत्यक्षदर्शी महिला बुद्धी ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी। इसके बाद पूरे पंडाल में फैल गई। भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि घटना औराई कस्बे स्थित एक दुर्गा पंडाल की है। पंडाल में घटना के दौरान 200 के करीब लोग मौजूद थे। आरती का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सूचना है।

घटना में अभी तक की जानकारी के अनुसार 52 लोग झुलस गए हैं। इनमें से 32 से ज्यादा लोगों को वाराणसी समेत अन्य शहरों के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। इस घटना में अभी तक एक बच्चे की मौत की सूचना मिली है। घायलों को भी अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि एडीजे राम कुमार ने जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित की है। इसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाइडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं।

Next Post

दुःखद: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर। डीजी जेल हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की घर पर हत्या, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की घर पर हत्या, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी मुख्यधारा डेस्क  जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की उनके घर पर हत्या कर दी गई। उनकी गल रेतकर हत्या […]
IMG 20221004 WA0069

यह भी पढ़े