देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून में अभी-अभी सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रैस कांफ्रेंस खत्म हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों के समक्ष सरकार की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। करीब सात मिनट की प्रैस में जैसे ही पत्रकारों ने उनसे इस्तीफे के संबंध में सवाल पूछना शुरू किया, इससे पहले ही सीएम तीरथ सिंह रावत उनके सवालों से बचते हुए कुर्सी से उठकर चले गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कल होने वाले विधान मंडल दल की बैठक में ही नए सीएम को लेकर चर्चा हो सकती है।
इस अवसर पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली में पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सीएम पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। साथ ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मिलने का समय मांगा है।
बहरहाल, अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री के लिए किसके नाम पर मुहर लगती है।
यह भी पढें : Big breaking उत्तराखंड : सीएम तीरथ सिंह ने दिया जेपी नड्डा को इस्तीफा