Header banner

हरेला पर्व पर वन पंचायत खुरड़ में वृक्षारोपण के साथ लिया इन्हें जीवित रखने का संकल्प

admin
IMG 20210716 WA0078
रमेश पहाड़ी/रुद्रप्रयाग
वन पंचायत खुरड़-रुद्रप्रयाग द्वारा हरेला पर्व का शुभारम्भ वृक्षारोपण द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन पंचायत की महिला सदस्यों ने विगत वर्षों में रोपे गए पौधों की निराई-गुड़ाई करने के साथ ही मृत पौधों के कारण खाली हुए गड्ढों में नए पौधे और शहतूत की कलमों के रोपण का संकल्प भी व्यक्त किया गया।
ज्ञातव्य है कि वन पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण का शुभारम्भ जुलाई 2019 में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में किया गया था। वन पंचायत द्वारा लगातार उनकी देखभाल की जा रही है।  घिल्डियाल और उनकी पत्नी ऊषा घिल्डियाल द्वारा विकास भवन मार्ग पर रोपे गए फूल के पौधों ने इस वर्ष से फूल देना आरम्भ कर दिया है। उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वन पंचायत एवं महिला मंगल दल की सदस्यों ने इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम जारी रखने का निश्चय किया और हरेला पर्व पर इसका शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार रमेश पहाड़ी ने कहा कि पेड़ तो बहुत रोपे जा रहे हैं लेकिन उनका समुचित संरक्षण, सिंचाई, निराई न किये जाने से वे असमय ही मर जाते हैं और इस पर हुए धन और समय का खर्च बेकार हो जाता है। इसलिए पेड़ भले ही कम लगायें लेकिन उनको जीवित रखने और बढ़ाने का संकल्प लें, तभी वृक्षारोपण का उद्देश्य सार्थक होगा। वृक्षारोपण में बीना देवी, सुशीला देवी, मालदेई देवी, नीलम, विद्या देवी, गुड्डी देवी, विश्वम्भरी देवी, रमा गैरोला, रंजना गैरोला भट्ट, आस्था, गौतम, उत्तम आदि ने भागीदारी की।
Next Post

द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा के नेतृत्व में लगेंगे 10 हजार फलदार पौधे। रोजगार के अवसर होंगे सृजित

द्वारीखाल/मुख्यधारा प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने विकास खण्ड द्वारीखाल के ग्राम पंचायत बिरमोली में हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने ग्राम पंचायत बिरमोली के प्राथमिक विद्यालय बिरमोली में आम एवं कटहल के पौधों का रोपण […]
IMG 20210716 WA0094

यह भी पढ़े