Header banner

खनन पट्टा धारकों को मिली राहत। खनन रोके जाने की अवधि के बराबर मिलेंगे अतिरिक्त दिन

admin
khanan

खनन पट्टा धारकों को मिली राहत। खनन रोके जाने की अवधि के बराबर मिलेंगे अतिरिक्त दिन

देहरादून। पट्टाधारक की त्रुटि के बिना खनन रोके जाने की अवधि के बराबर अतिरिक्त दिन दिए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने राज्य में किसी खनन क्षेत्र में बिना पट्टाधारक की त्रुटि के उसे खनन कार्य से रोके जाने की अवधि के बराबर अतिरिक्त दिन देने का आदेश जारी कर दिया है।
विभागीय निदेशक को जारी आदेश में कहा गया है कि रोके जाने की अवधि को बाधित अवधि मानते हुए उन दिनों के समतुल्य पट्टा धरकों को खनन अनुमति दी जाएगी। उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिपीडि़त सिद्धांत के आधार पर सरकार को यह व्यवस्था करनी पड़ी है। यह लाभ उन्हें मिलेगा, जिनकी 12 जनवरी 2020 को खनन पट्टे विहित अवधि शेष है। वित्तीय हानि न हो, इसलिए रायल्टी की दर भी पूर्ववत रहेगी।

Next Post

कल नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी जिले में बंद रहेंगे स्कूल

कल नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी जिले में बंद रहेंगे स्कूल ऊंची पहाडिय़ों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में बारिश से बढ़ी कड़ाके की ठंड देहरादून। मैदानी इलाकों में मंगलवार प्रात:काल से रुक रुक कर हो रही बारिश से […]
harkidun

यह भी पढ़े