युवा नीरज चोपड़ा इसी के साथ ऐसे एथलीट भी बन गए हैं, जिन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले किसी एथलीट द्वारा यह उपलब्धि प्राप्त नहीं की जा सकी। हालांकि ओलिंपिक इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद वे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में देश को पहला स्वर्ण पदक भी दिलाया।
भाला फेंक फाइनल में नीरज का प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में नीरज ने पहले थ्रो में 87.03 मीटर भाला फेंका। इसमें वह प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे थ्रो में नीरज ने पूरी ताकत झोंकते हुए भाले को 87.58 मीटर दूर फेंका। दूसरे राउंड में भी वे प्रथम स्थान पर रहे। हालांकि तीसरे राउंड में नीरज 76.89 मीटर दूर ही भाला ही फेंक पाए। बावजूद इसके वह प्रथम स्थान पर बने रहे। इसके बाद चौथे राउंड फेंका गया, किंतु उनके थ्रो को अमान्य करार दिया गया, लेकिन इसके बावजूद वो पहले स्थान पर बने रहे। पांचवें राउंड में नीरज चोपड़ा का थ्रो एक बार फिर से अमान्य करार दिया गया।
इस प्रकार फाइनल छठ राउंड में नीरज ने सर्वाधिक 87.58 मीटर दूर भाला अपने दूसरे राउंड में फेंका था, जिसके आगे कोई अन्य खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। इस प्रकार नीरज चोपड़ा देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।
- नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रोवर) : गोल्ड मेडल
- मीराबाई चानू (वेट लिफ्टिंग) : सिल्वर मेडल
- रवि दहिया (कुश्ती) : सिल्वर मेडल
- पीवी सिंधु : ब्रॉन्ज मेडल
- बजरंग पूनिया : ब्रॉन्ज मेडल
- लवलीना : ब्रॉन्ज मेडल
- भारतीय हॉकी टीम : ब्रॉन्ज मेडल