नमामि गंगा पर सरकार बोल रही सफेद झूठ: गोपाल दास
मातृ सदन के संत गोपाल दास ने की गंगा एक्ट बनाने की मांग
देहरादून। गंगा एक्ट बनाये जाने की मांग को लेकर मातृ सदन के संत गोपाल दास ने दोबारा आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
गंगा निर्मलता के लिए डील टू डेथ आंदोलन के तहत सीएम आवास के बाहर धरना देंगे। इससे पहले भी गंगा निर्मलता के लिए 165 दिन का अनशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नमामि गंगा पर सरकार सफेद झूठ बोल रही है। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर गंगा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की शुद्धि-बुद्धि के साथ शनि का प्रकोप खत्म हो, यही मेरी प्रार्थना है। इसके साथ ही मांगों के निस्तारण के लिए सीएम आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे। गंगा की निर्मलता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के बलिदान को व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा।
गोपाल दास ने कहा कि गंगा हमारे लिए मां के स्वरूप है। इसलिए गंगा हमारे लिए पवित्रा होने के साथ पूजनीय भी हैं। गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए सच्चे मन से काम ही नहीं हुआ। कुछ पूंजीपतियों और चंद राजनीतिक तानशाह लोगों की बात को सरकार सुनती है। इसके लिए जनता भी दोषी है। हमे बिना डर के गंगा विरोध्ी लोगों के खिलाफ काम करना होगा। विकास तभी ठीक है जब गंगा और हिमालय की शुघ्ता बनी रहे। संत गोपाल दास ने कहा कि हम गंगा की शुद्धता को बचाने के पक्षधर है, लेकिन सरकार विकास के आड़ में गंगा को नष्ट करने पर आमादा है। यही कारण है कि आज तक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के मानकों को तार-तार किया है। जो कुछ काम किया भी वो सिर्फ दिखावे के लिए।