Header banner

नई दिल्ली उत्तराखण्ड सदन में धूमधाम से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

admin
Photo 03 dt 15 August 2021

देहरादून/मुख्यधारा

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानिक आयुक्त डॉ बी0 वी0 आर0 सी0 पुरषोत्तम ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

स्थानिक आयुक्त डॉ. पुरूषोत्तम ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के जवानों व उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के अमर शहीदों को भी नमन किया। स्थानिक आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को मिष्ठान और फल भी वितरित किये।

Photo 02 dt 15 August 2021

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सदन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रसून श्योराण, उत्तराखण्ड सदन के मुख्य व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा सहित दिल्ली में कार्यरत उत्तराखण्ड के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढें : वीडियो : IPS तृप्ति भट्ट की “थलकी बाजार” में ठुमके देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Next Post

CM धामी ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विधानसभा में किया ध्वजारोहण। बोले : विकास कार्यो को लेकर सरकार ने जो घोषणाएं की, उनको किया जा रहा पूरा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी रहे मौजूद चमोली/मुख्यधारा 75वाॅ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, थराली विधायक मुन्नी […]
IMG 20210815 WA0022

यह भी पढ़े