राष्ट्रीय पोषण मिशन : गर्भवती महिलाओं को बांटे 225 प्रेशर कुकर : रेखा - Mukhyadhara

राष्ट्रीय पोषण मिशन : गर्भवती महिलाओं को बांटे 225 प्रेशर कुकर : रेखा

admin
WhatsApp Image 2021 08 14 at 2.57.50 PM

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किये गए राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रदेश की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के रामलीला मैदान में महिला सम्मान कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को खाना बनाने के लिए 225 प्रेशर कुकर वितरित किये।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नवजात बच्चियों के पोषण से लेकर उनकी शिक्षा, संरक्षण व महिला सशक्तीकरण के हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की महिलाओं की सभी जरूरतों को देखते हुए हमने बड़े फैसले लिए हैं। इस कुकर वितरित अभियान की शुरूआत आज सोमेश्वर से शुरू हो गयी है। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आगे प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी-किट भी वितरित की गई।
WhatsApp Image 2021 08 14 at 12.56.33 PM
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि कही भी गर्भवती महिला व उसका शिशु कुपोषण का शिकार नही हो। इसके लिए पोषण अभियान के तहत खाद्य पदार्थाे के साथ ही अब प्रेशर कुकर दिए जा रहे हैं। महिलाओं को प्रेशर कुकर मिलने के बाद जहाँ उनका खाना बनाने में समय कम लगेगा साथ ही उन्हें पोषक तत्व भी मिलेंगे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता से केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
WhatsApp Image 2021 08 14 at 2.57.51 PM

इस अवसर पर इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विशन रावत, उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह नयाल, ग्राम प्रधान सुनीता जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशोदा देवी, लता पंत, वन्दना आर्या, प्रकाश भण्डारी, गोविन्द सिंह, कैलाश बोरा, भुवन पाण्डे, दिवान सिंह बोरा,गोविन्द सिह, कुवर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां, बाल विकास परियोजना अधिकारी ताडीखेत सुमित्रा आर्या, ताकुला बिमला बोरा, प्रशासनिक अधिकारी चम्पा जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा तिवारी ने किया।

WhatsApp Image 2021 08 14 at 2.57.51 PM 1

वैयक्तिक सचिव उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग दीपक करगेती ने बताया कि उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ज्योति साह मिश्रा अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा भ्रमण आ रही है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2021 प्रातः 10 बजे कालिका स्टेट रानीखेत से प्रस्थान कर 10:30 बजे रानीखेत स्थित चिलियानौला में महिला समूहों द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कृषि, उद्यान एवं पशु पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के उपरान्त उपाध्यक्ष कालिका स्टेट रानीखेत के लिये प्रस्थान करेंगी।

यह भी पढें : वीडियो : IPS तृप्ति भट्ट की “थलकी बाजार” में ठुमके देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Next Post

लच्छीवाला नेचर पार्क पूरे देशवासियों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण म्यूजिकल फाउंटेन का भी उद्घाटन देहरादून/मुख्यधारा  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण किया। म्यूजिकल फाउंटेन का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लेजर एंड […]
CM Photo 03 dt 14 August 2021

यह भी पढ़े