देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करीब आधा घंटा पहले देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला वर्षों पुराना रानीपोखरी पुल अचानक से बीच के एक हिस्से से नीचे गिर गया। जिससे उस दौरान पुल से गुजर रहे कुछ वाहनों के नीचे गिरने की खबर है। हालांकि अभी तक किसी जान माल की कोई खबर नहीं है।
इस पुल के टूट जाने से देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला सीधा संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। इसी पुल से होकर गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों के लिए वाहनों का संचालन होता है और राजमार्ग पर यह एकमात्र पुल है। हालांकि ऋषिकेश देहरादून के लिए थानो मार्ग और नेपाली फार्म से देहरादून का वैकल्पिक मार्ग भी मौजूद है, किंतु इन मार्गों से दूरी अधिक बढ़ जाती है। बताते चलें कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की तरह देहरादून में भी इन दिनों भारी बारिश हो रही है इस पुल के नीचे बहने वाली नदी में भी अत्यधिक पानी बढ़ा हुआ है।