Header banner

भाई दूज पर इस शुभ मुहूर्त में करें भाई को टीका, जानिए पूजन सामग्री और विधि

admin
1636180480288
पं. गणेश चन्द्र बिष्टानिया ‘शास्त्री’
भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस त्योहार को भाई टीका, यम द्वितीया आदि नामों से भी जाना जाता है। ये पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं।
मान्यता है कि इस दिन मृत्यु के देवता यम अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन के लिए आये थे। इस बार भाई दूज 6 नवंबर को मनाई जा रही है।
भाई दूज पर क्या करते हैं?
  • भाई दूज पूजा के लिए एक थाली तैयार की जाती हैं जिसमें रोली, फल, फूल, सुपारी, चंदन और मिठाई रखी जाती है।
  • फिर चावल के मिश्रण से एक चौक तैयार किया जाता है।
  • चावन से बने इस चौक पर भाई को बैठाया जाता है।
  • फिर शुभ मुहूर्त में बहनें भाई को तिलक लगाती हैं।
  • तिलक लगाने के बाद भाई को गोला, पान, बताशे, फूल, काले चने और सुपारी दी जाती है।
  • फिर भाई की आरती उतारी जाती है और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट भेंट करते हैं।
भाई दूज पूजा मुहूर्त:
भाई दूज अपराह्न समय- 01:10 PM से 03:21 PM
अवधि – 02 घण्टे 11 मिनट
द्वितीया तिथि प्रारम्भ- 05 नवम्बर 2021 को 11:14 पी एम बजे
द्वितीया तिथि समाप्त – 06 नवम्बर 2021 को 07:44 पी एम बजे
भाई दूज से जुड़ी पौराणिक कथा:
मान्यताओं अनुसार इस दिन मृत्यु के देवता यमराज अपनी बहन यमुना के अनेकों बार बुलाने के बाद उनके घर गए थे। यमुना ने यमराज को भोजन कराया और तिलक कर उनके खुशहाल जीवन की प्रार्थना की। प्रसन्न होकर यमराज ने बहन यमुना से वर मांगने को कहा। यमुना ने कहा आप हर साल इस दिन मेरे घर आया करो और इस दिन जो बहन अपने भाई का तिलक करेगी उसे आपका भय नहीं रहेगा। यमराज ने यमुना को आशीष प्रदान किया। कहते हैं इसी दिन से भाई दूज पर्व की शुरुआत हुई।
Next Post

Accident : यहां ट्रक और वैन की हुई जबरदस्त भिड़ंत

ऊधमसिंहनगर/मुख्यधारा बीती रात्रि उधमसिंहनगर के गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक और मारुति वैन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए उधमसिंहनगर, गदरपुर पुलिस द्वारा एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिशाल […]
FB IMG 1636188145900

यह भी पढ़े