Header banner

द्वारीखाल प्रमुख राणा ने किया बागी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ। ओपनिंग मैच अमोला व बहेड़ाखाल के बीच

admin
1636561586583

द्वारीखाल/मुख्यधारा

आज प्रमुख संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा जब किनसुर ग्रामसभा के गंगा किनारे बसे अत्यंत खूबसूरत बागी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने ‘‘हमारा नेता कैसा हो, महेंद्र सिंह राणा जैसा हो’’, नारों व ढोल-दमाऊ के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। सर्वप्रथम प्रमुख श्री राणा ने ग्राम प्रधान किनसुर दीपचन्द शाह के साथ भैरवनाथ मंदिर के दर्शन कर ग्रामीणों की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात ग्रामीणों के साथ वे गंगा किनारे स्थित ग्राउंड में पहुंचे और क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

इस मौके पर प्रधान दीपचन्द शाह ने क्रिकेट आयोजकों के साथ मुख्य अतिथि श्री राणा को शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

1636561511855

इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा कि खेल जीवन के किसी विशेष क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति को जीवनभर के लिए उपलब्धियों को प्रदान करता है। खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवनभर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और जीवन के कठिन संघर्षों के समय भी कभी निराश नहीं होते। वे आसानी से नैतिकता, आवश्यक कौशल और जीने की कला को विकसित कर लेते हैं। इस दौरान श्री राणा द्वारा क्रिकेट मैच के आयोजकों एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। उद्घाटन मैच क्रिकेट क्लब अमोला और क्रिकेट टीम बहेड़ाखाल के बीच हुआ।

1636561710846

इस दौरान किनसुर प्रधान श्री शाह ने प्रमुख के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। जिसमें उन्होंने हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

1636561485122

इस मौके पर प्रधान ने उनके सम्मुख क्रिकेट ग्राउंड में विद्युत व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। इस पर श्री राणा ने एसडीओ विद्युत विभाग, सतपुली कोे मौके से ही दूरभाष पर वार्ता की। जिस पर उन्होंने 11 नवंबर तक विद्युत व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है। प्रमुख द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही पर क्रिकेट आयोजकों सहित सभी ग्रामीणों उत्साहित नजर आए।

1636561434092

इस अवसर पर संजय बिष्ट प्रधान नौगांव, सतीश बिष्ट प्रधान हथनूड ढांगू, उपप्रधान किनसुर यशवंत सिंह, र्प्यटन व्यवसायी मणि शंकर, वार्ड सदस्य अनिल कुमार, पूजा देवी, सरपंच ग्राम बागी प्रदीप कुमार, गजेंद्र कुमार, अनुसूया प्रसाद बागी, बृजमोहन बिष्ट हथनूड़, विरेंद्र कुमार पोगठा, क्रिकेट प्रबंधन के प्रवीन कुमार, रवि कुमार, अरविंद कुमार, मनमोहन कांडी, मनोज बिष्ट व्यासघाट सहित क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: हल्द्वानी में होगी आईटी अकादमी की स्थापना। Uttarakhand में राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 से बढ़कर होगा 50 रुपये प्रति कुन्तल

Next Post

इगास की छुट्टी घोषित होने से खिले पहाड़वासियों के चेहरे। अनिल बलूनी ने CM धामी का जताया आभार

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़वासियों का प्रमुख त्योहार इगास के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है। इससे पूर्व छठ पर्व का अवकाश घोषित किया था। बताते चलें […]
1636638041233

यह भी पढ़े