देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़वासियों का प्रमुख त्योहार इगास के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है। इससे पूर्व छठ पर्व का अवकाश घोषित किया था।
बताते चलें कि इगास के अवसर पर कई वर्षों से अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही है, किंतु उत्तराखंड सरकार द्वारा अब तक मात्र छठ पर्व पर अवकाश घोषित किया जाता है, किंतु इगास की अनदेखी की जाती रही है।
इस बार उत्तराखंड में युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों (विशेषकर पहाड़ वासियों) की भावनाओं का सम्मान करते हुए इगास के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की तो इससे आम जनमानस के चेहरे में खुशी देखी जा रही है।
वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस फैसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपने पौड़ी गढ़वाल स्थित पैतृक गांव जाकर इगास पर्व पर अपने ग्राम वासियों के संग मनाएंगे। उन्होंने सभी प्रवासी भाइयों का आह्वान किया है कि वे भी इस अवसर पर अपने-अपने पैतृक गांव जाएं और वहां खुशी का पावन पर्व इगास ग्रामीणों के साथ मिलकर मनाएं।