रुड़की/मुख्यधारा
खनन माफिया द्वारा रुड़की में ग्रामीणों के साथ मारपीट के बाद बवाल हो गया। इस पर गुस्साये ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। वे आरोपी खनन माफिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के इब्राहीमपुर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रालियों में लोग रेत खनन कर ले जाते हैं। इससे गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
इसके अलावा इनकी चपेट में आने से कई ग्रामीण भी बाल-बाल बचे हैं। जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव के फुरकान के नदी के किनारे से सटे हुए खेत से खनन माफिया मिट्टी ले जा रहे थे। इस पर फुरकान ने इसका विरोध किया। इस पर खनन करने वाले लोगों ने उसके साथ सरियों, फावड़ों से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में फुरकान, नूरआलम, इमरान व शफक्कत जख्मी हो गए। इस घटना की खबर गांव में फैल गई। खबर मिलते ही ग्रामीण एकजुट हुए और उन्होंने ट्रैक्टर ट्रालियां लगाकर हाईवे जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, किंतु ग्रामीण हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस पर पुलिस को ट्रैफिक को अन्य मार्ग से संचालित कराना पड़ा। सीओ के अनुसार उक्त घटना में शामिल खनन करने वालों की पहचान कराई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना चाहा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वाहन के आगे बैठक गए। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
यह पढ़े : बड़ी खबर : अपणि सरकार, उत्तराखंड सरकार : अब एक क्लिक पर मिलेगी 75 सेवाएँ
यह पढ़े : Breaking: सोमवार को रहेगी इगास की छुट्टी। देखें आदेश
यह पढ़े : इगास की छुट्टी घोषित होने से खिले पहाड़वासियों के चेहरे। अनिल बलूनी ने CM धामी का जताया आभार
यह पढ़े : देश में जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा की प्रभावी व्यवस्था के लिये खोले जायेंगे 450 स्कूल