देहरादून। देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान के ट्रेनी आईएफएस में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये प्रशिक्षु कुछ दिन पहले एक दल के साथ कई देशों के भ्रमण कर लौटा है। इसके साथ ही यह उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज हो गया है।
सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी ने ट्रेनी आईएफएस को कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है। इसके चलते एफआरआई में आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एफआरआई के डायरेक्टर अरुण सिंह रावत ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान एफआरआई परिसर में है। इसके चलते एहतियातन आम लोगों की आवाजाही यहां बंद कर दी गई है।
यह भी पढें : कोरोना की भेंट चढ़़ा त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल वाले कार्यक्रम का जश्न
उत्तराखंड में अब तक 25 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें अभी तक 18 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 17 नेगेटिव और एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके अलावा बाकी सात लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
यह भी पढें : उत्तराखंड: कोरोना महामारी घोषित। मेडिकल कॉलेजों को छोड़ सभी स्कूल-कॉलेज बंद