देहरादून/मुख्यधारा
बीजेपी, कांग्रेस, यूकेडी, आप के कार्यकर्ताओं, पहाड़ी नॉन पहाड़ी, सभी जाति धर्म के लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स के बयान की कड़ी भर्त्सना की है।
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने एक टीवी चैनल की डिबेट में आप प्रवक्ता संजय भट्ट पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि “संजय भट्ट उत्तराखण्ड का नहीं है, गढ़वाली नहीं है, नाम के आगे भट्ट गलत लगा रखा है।”
जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बीजेपी, कांग्रेस, यूकेडी, आप के कार्यकर्ताओं ने, पहाड़ी व नॉन पहाड़ियों ने, हिन्दू-मुस्लिम साथियों ने शादाब शम्स की जम कर आलोचना की है।
कुछ लोगों ने याद दिलाया कि यह वही प्रवक्ता शादाब शम्स हैं, जिन्होंने अपनी ही पार्टी के उस समय के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को एक अन्य टीवी डिबेट में झोलाछाप तक कह दिया था।
वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि यह तो वही प्रवक्ता शादाब शम्स है॔, जो एक अन्य टीवी डिबेट में संजय भट्ट से माफी मांग रहा था और कह रहा था “तोहफा कुबूल हो हुजूर।”
जबकि कुछ लोगों ने इसके NRC के कागज मांगने की बात लिखी, तो कुछ ने लिखा इसका बहिष्कार होना चाहिए, कुछ लोगों ने लिखा कि संजय भाई आपको अपने उत्तराखण्डी होने के सबूत देने की जरूरत नहीं, सबूत तो शादाब शम्स को देने चाहिये।
इस पर बयान जारी करते हुए संजय भट्ट ने सभी बीजेपी, कांग्रेस, यूकेडी, आप पार्टी के सभी साथियों का साथ देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार को तुरंत हिमाचल की तर्ज पर भू कानून लागू करना चाहिए व मूल निवास 1950 भी लागू किया जाना चाहिए।