नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
बरफियालाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव का जौनसार के सुप्रसिद्ध लोक गायक कलाकार अतर शाह व लोक गायक अनिल बेसारी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ समापन हुआ।
राजकीय महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्षा चन्द्रकान्ता रावत की अध्यक्षता में चलाये गए दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का सांस्कृतिक समारोह के साथ समापन किया गया, जहां स्थानीय लोक गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सभी छात्र-छात्राएं खूब झूमे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश वंसल के प्रतिनिधि के तौर पर गीताराम गौड़ पूर्व महामंत्री जनजाति मोर्चा व विशिष्ट अतिथि भजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गीताराम गौड़ ने राज्य सभा संसद नरेश बंसल के प्रतिनिधि के रूप में उनकी ओर से छात्रसंघ को स्वामी विवेकानंद की स्टेच्यू निर्माण को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की व अपनी संस्था जौनसार बावर समिति की ओर से 50 हजार रुपये नगद राशि दान की।
वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि उच्चशिक्षा में पंहुचाने पर छात्र छात्राओं में अध्ययन के साथ साथ सामाजिक,राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपनी लोक संस्कृति व लोक परंपराओं की समझ विकसित होना आवश्यक है।
वहीं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 गणेश रतूड़ी ने विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय का उच्चीकरण होते हुए स्नातकोत्तर विषयों में प्रारम्भ होना क्षेत्र के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए बेहद लाभदायक है। उन्होंने कार्यक्रम में सभी अतिथियों के सम्मान स्वागत के साथ ही अभिभावकों व छात्र छात्राओं को देहरादून, उत्तरकाशी व अन्यत्र अनावश्यक खर्च करने की बजाय अपने नजीदीकि महाविद्यालय में प्रवेश लेने की अपील की।
कार्यक्रम में सेवा भारती के विभाग मंत्री लोकेश बडोनी, उनियाल, संदीप रावत, रेखा नोटियाल जोशी, भगवान शर्मा,यमुना प्रसाद, कृष्णदेव रतूड़ी, राजेन्द्र लाल आर्य, कपिल, मनमोहन, विजय चौहान, संदीप रावत आदि लोग उपस्थित थे।