Badrinath Dham: सतयुग कालीन है बदरीनाथ धाम, ऊल-जूलूल बयानबाजीसे बाज आएं मौर्य : महाराज  - Mukhyadhara

Badrinath Dham: सतयुग कालीन है बदरीनाथ धाम, ऊल-जूलूल बयानबाजीसे बाज आएं मौर्य : महाराज 

admin
IMG 20230728 WA0053

Badrinath Dham: सतयुग कालीन है बदरीनाथ धाम, ऊल-जूलूल बयानबाजीसे बाज आएं मौर्य : महाराज

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बदरीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद को सनातन धर्म की कोई जानकारी नहीं है इसलिए वह उल-जूलूल बयानबाजी कर खबरों में बने रहना चाहते हैं।

पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बदरीनाथ धाम सतयुग कालीन है। यहाँ नर, नारायण ने तपस्या की थी। समाजवादी पार्टी के नेता को पता होना चाहिए कि जब यहाँ नर, नारायण ने तपस्या की थी, तब महात्मा बुद्ध का जन्म भी नहीं हुआ था। इसलिए बदरीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताना सरासर गलत है।

यह भी पढें : उत्तराखंड का सेब (Apple) पहचान समझा जा सकता

IMG 20230727 WA0088

महाराज ने कहा कि हालांकि सनातन परम्परा में महात्मा बुद्ध को भी हम नारायण का ही एक रुप मानते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य बदरीनाथ धाम के विषय में कुछ भी ऊटपटांग बोलते फिरें।

उन्होने कहा कि उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि जब पूर्व में नीति घाटी से उत्तराखंड में व्यापार होता था तो उस समय भगवान बदरीनाथ के लिए तिब्बत के मठों से भी चढ़ावा आता था। उन्होंने भी भगवान बद्रीविशाल की महिमा को माना है।

यह भी पढें : रील्स बनाने का शौक: आईफोन (iphone) को खरीदने के लिए मां ने अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया, इस राज्य का है मामला

Next Post

बूथ सत्यापन अभियान और मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की तैयारी बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को मंत्री गणेश जोशी ने किया संबोधित

बूथ सत्यापन अभियान और मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की तैयारी बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को मंत्री गणेश जोशी ने किया संबोधित देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बूथ सत्यापन एवं मन की […]
IMG 20230728 WA0056

यह भी पढ़े