नई दिल्ली। देशभर में अब तक विभिन्न राज्यों से 694 लोगों में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस बीमारी से अब तक 16 लोगों को अपनी जान गंवाई पड़ी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार सर्वाधिक सर्वाधिक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में हैं, जहां यह आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 118 संक्रमित लोगों वाला प्रदेश केरल है। इसी तरह तीसरे नंबर पर कर्नाटक जहां 55 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं और चौथे स्थान पर गुजरात है, जहां 43 लोगों में कोरोना की पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में अब तक पांच लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस प्रकार अब तक सभी राज्यों में 694 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। हालांकि एक सुखद बात यह है कि अब तक 45 ऐसे भाग्यशाली लोग हैं, जो कोरोना को जीतकर ठीक हो चुके हैं।
आइए विभिन्न राज्यों के कोरोना मरीजों का चार्ट आपके सम्मुख प्रस्तुत है:-