Header banner

कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत : अनिता ममगाई

admin
IMG 20220105 WA0029

ओमीक्रान की चुनौतियों से निपटने के लिए मेयर ने सफाई निरीक्षकों की ली बैठक

ऋषिकेश/मुख्यधारा

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान को लेकर निगम प्रशासन एलर्ट हो गया है।महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारी व पार्षदों की मौजूदगी में सफाई निरीक्षकों की बैठक लेकर भावी चुनौतियों से निपटने के लिए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

देशभर के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के नये वेरिएंट के बड़ते मामलों को लेकर नगर निगम प्रशासन ने आवश्यक तैयारियों की कवायद शुरू कर दी है। संभावित खतरे को भांपते हुए मेयर ने सफाई निरीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें दवाओं के छिड़काव में तेजी लाने के साथ साथ अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क लगाने के लिए भी कहने के लिए निर्देशित किया।

महापौर ने बताया कि पर्यटन एवं धर्म नगरी होने की वजह से यहां बड़ी तादात में देशभर से लोग रोजाना आते हैं जिसकी वजह से कोरोना के ओमीक्रान वेरिएंट का खतरा भी यहां कही ज्यादा है। इन सब चुनौतियों से निपटने के लिए निगम प्रशासन द्वारा हर आवश्यक कारवाई सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया निगम के सफाई कर्मियों को सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक रखने को भी कहा गया। कोरोना के खिलाफ सीधी जंग में घबराने की नही अलबत्ता सर्तकता बरतने की जरूरत है। सफाई कर्मचारी शहर को साफ सुथरा करके कोरोना वायरस के खतरे को कम करने में जुटे हैं।

उन्होंने शहर वासियों से भी मास्क लगाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद विजय बडोनी, अनिता रैना, कमला गुनसोला, सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, संतोष गुसाईं,हवलदार नरेश खेरवाल, महेंद्र कालरा, जितेंद्र कुमार, मुकेश खेरवाल, राकेश खेरवाल राजेश डोगरा, विनेश, अमित कुमार, विनोद भारती, विनोद सूद, विक्रम डोगरा, रवि कुमार भारती सुरेंद्र, अजय तीरथ, मुकेश खेरवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें: बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर कोरोना संक्रमित

 

यह भी पढें: Big Breaking: उत्तराखंड में कोविड-19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी

 

यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्चपूर्ण फैसले

 

यह भी पढ़े :बड़ी खबर : बढ़ते कोरोना आंकड़ों के बीच शिक्षा विभाग का आदेश जारी। अब कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्व की तरह होंगी संचालित

 

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : देखें धारा 27 के तहत विभागीय कर्मचारियों की ट्रांसफर सूची

Next Post

Breaking: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कसी कमर। कोविड टास्क फोर्स का गठन

251 जनरल बैड व 71 आईसीयू बैड कोविड मरीजों उपचारार्थ आरक्षित आक्सीजन भण्डारण की क्षमता बढ़ाई छोटे बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बैड व उपचार की अनुकूल व्यवस्था देहरादून/मुख्यधारा कोरोना की तीसरी लहर की आहट व उत्तराखण्ड में बढ़ […]
1641406432028

यह भी पढ़े