हरिद्वार/मुख्यधारा
हरिद्वार जनपद की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्पेशल टास्क फोर्स की हरिद्वार में रेड में चार करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी के साथ आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है
उत्तराखंड में वर्तमान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। चुनावी माहौल के बीच इतनी बड़ी मात्रा में पुरानी करेंसी का पकड़ा जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। एसटीएफ द्वारा इनकम टैक्स चोरी, ब्लैक मनी, हवाला चैनल, आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा इन लोगों के तार और कहां-कहां जुड़े हैं इसकी डिटेल भी खंगाली जा रही है। साथ ही एसटीएफ द्वारा सभी एजेंसीज को सूचित किया जा रहा है।
यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध
यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!