Header banner

उत्तराखंड : सातवें मरीज में हुई कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि

admin
coronaaaa 2

देहरादून। उत्तराखंड में सातवें मरीज में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने मरीज में कोरोना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मरीज सैन्य अस्पताल में भर्ती है।
मूल रूप से राजस्थान का निवासी व्यक्ति सेना में है। उसमें 24 मार्च को कोरोना के लक्षण पाए गए। उसे आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद 27 मार्च को उसका सैंपल हल्द्वानी लैब में जांच के लिए भेजा गया। आज आई रिपोर्ट में उसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
अब तक उत्तराखंड में कुल सात लोगों में कोरोना पॉजीटिव आया है। हालांकि इनमें से दो स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सबसे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु आइएफएस, एक अमेरिकी नागरिक, स्पेन से लौटे एक युवक में व शनिवार को दुबई से आए एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

Next Post

लाॅकडाउन का उल्लंघन होने पर डीएम-एसएसपी होंगे जिम्मेदार: मुख्य सचिव

मकान मालिक किरायेदारों से जबर्दस्ती लेंगे किराया तो होगी कार्रवाई देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि यदि ३१ मार्च […]
utpal kumar singh cs

यह भी पढ़े