देहरादून/मुख्यधारा
आखिरकार काफी इंतजार के बाद मतदान से पांच दिन पूर्व उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी हो ही गया। इस मौके पर घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल ने मुख्य बिंदु साझा किए।
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में उत्तराखंड में सरकार द्वारा सशक्त भू कानून बनाने की बात कही गई है। सीमांत क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
गरीब महिलाओं को प्रदेश में एक वर्ष में तीन सिलेंडर नि:शुल्क देने का वायदा किया गया है। बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है। साथ ही सरकार पढऩे वाले बच्चों के लिए देगी एक हजार रुपए।प्रदेश के श्रमिकों के लिए पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर योजना शुरू की जाएगी।
साहसिक व ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन करने की बात कही गई है। इसके अलावा 45 नए पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा। मंदिरों के जीर्णोद्धार पर होगा काम।आपातकालीन सेवा 108 योजना को और मजबूत किया जाएगा।सचल चिकित्सा को भी बनाया जाएगा और बेहतर।
सरकार आने पर प्रदेश सरकार ने किया किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपए देने का वायदाहिम प्रहरी योजना की जाएगी शुरू।मैदानी क्षेत्रों में साईकिल व पहाड़ी क्षेत्रों में देंगे पैसा।