अल्मोड़ा/मुख्यधारा
अल्मोड़ा जनपद से बड़ी दु:खद खबर (car accident) आ रही है, जहां आज एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार तीन की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्याल्दे तहसील क्षेत्र में बसेड़ी के मुसोली में एक कार संख्या यूपी१४डीयू-६३४८ गाजियाबाद से देघाट जा रही थी। जहां भिकियासैंण करीब १० किमी. बसेड़ी (मुसोली) नामक स्थान पर उक्त कार अचानक अनियंत्रित (car accident) हो गई और देखते ही देखते गहरी खाई में जा गिरी। अचानक हुए इस हादसे के बाद कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना (car accident) की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस बल शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू में जुट गया।
मृतकों में हेमंत कोहली(३९), चन्नू(३७) व राश्मि(३२) पत्नी चंदू शामिल हैं।
इसके अलावा विद्या(३२) पत्नी हेमंत कोहली, आरव (८), रिया (९) पुत्री हेमंत कोहली व जान्ह्वी(६) पुत्री चन्नू निवासी सभी गाजियाबाद हैं। धायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटनास्थल पर तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम व एएसआई व पुलिस बल, चौकी भिकियासैंण भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि वे लोग देघाट क्षेत्र के एक गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि इसी बीच उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त (car accident) हो गई।
यह भी पढें: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: दो शिक्षक निलंबित, जानिए क्या था मामला