देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से रामनवमी (ramnavmi) का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मां द दुर्गारूपेण कन्याओं का पूजन किया गया और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में भी रामनवमी (ramnavmi) का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चैत्र नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व के कल्याण एवं शांति के लिए सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना से नौ दुर्गा की प्रतीक कन्याओं को भोजन कराया।
मुख्यमंत्री ने आदि शक्ति भगवती के उपासना पर्व नवरात्रि की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
रामनवमी (ramnavmi) के अवसर पर आज देहरादून समेत प्रदेशभर के मंदिरों में सुबह से ही मां दुर्गा रूपेण नौ मातारानी की पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। मां की पूजा करने सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिरों में अपनी बारी की प्रतीक्षा करती हुई देखी गई।
नवरात्रि पर कन्या रत्न की प्राप्ति होने पर बताया मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
नवरात्रि (ramnavmi) जैसे पावन अवसर पर कुछ भाग्यशाली लोगों के घरों में कन्या रत्न की भी प्राप्ति हुई। ऐसे में ऐसे अभिभावक स्वयं को परम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और उन्हें माता रानी के उनके घर पधारने का आभार हासे रहा है। कन्या के जन्म इस अवसर पर होने से वे इसे मां लक्ष्मी का आगमन भी बता रहे हैं।
कन्या जिमाने के लिए दिखी कमी
21वीं सदी के अत्याधुनिक युग में लोग बेटियों की बजाय बेटों के जन्म को ज्यादा तरजीह देते हैं। ऐसे में नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर जब कन्या जिमाने के लिए कन्याओं की जरूरत होती है तो लड़कों की तुलना में कम होने के चलते वे ढूंढे नहीं मिलती हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को कन्या जिमाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।
यह भी पढें: ब्रेकिंग (accident): यहां तूफान से गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़, तीन लोग घायल
यह भी पढें: बड़ी खबर: यहां कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत(rishwat) लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढें: बड़ी खबर: उक्रांद नेता सेमवाल(semwal) ने भरी हुंकार। बोले: उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन पर सिर्फ स्थानीय निवासियों का हक