Header banner

आस्था: राजभवन में नर्मदा नदी से स्वयंभू प्रकट हुए शिवलिंग (shivling) की होगी प्राण प्रतिष्ठा

admin
1650292731040

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की उपस्थिति में मंगलवार को राजभवन के परिसर में नर्मदा नदी से स्वयंभू प्रकट हुए शिवलिंग (shivling) की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह शिवलिंग(shivling) हरिद्वार स्थित देव संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रज्ञेश्वर शिवलिंग के साथ मिले 9 शिवलिंग में से एक है।

देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नदी में प्रज्ञेश्वर महादेव के साथ 9 अन्य शिवलिंग(shivling) एक साथ मिले थे, जिन्हें पहले देव संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया था। इन 9 शिवलिंग में से एक शिवलिंग अमेरिका के क़ैलीफ़ॉर्निया और एक ह्यूस्टन में स्थापित किया जा चुका है, जबकि तीसरे शिवलिंग(shivling) की प्राणप्रतिष्ठा राजभवन में की जा रही है।

श्री पण्ड्या ने बताया कि पूर्व में उपराष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे के समय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रज्ञेश्वर महादेव शिवलिंग (shivling) के दर्शन कर इनमें से एक शिवलिंग को राजभवन में स्थापित करने की आस्था प्रकट की थी।

Next Post

ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में बंपर तबादले transfer। देखें सूची

देहरादून/मुख्यधारा विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बड़ी संख्या में स्थानांतरण किए गए हैं। ये transfer प्रशासनिक संवर्ग के हुए हैं। देखें सूची

यह भी पढ़े