देहरादून/मुख्यधारा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) के उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीएम धामी के उपचुनाव के लिए चंपावत सीट फाइनल होने के बाद से संगठन भी सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में उपचुनाव के लिए टीम गठित कर दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि सीएम के उपचुनाव लडऩे को लेकर सभी राजनैतिक योजना और संरचना तैयार कर ली गई हैं। इसके साथ उपचुनाव के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है।
कौशिक ने कहा कि चंपावत में सीएम धामी (cm dhami) के उपचुनाव के लिए सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को पालक प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश महामंत्री संगठन को मार्गदर्शक, कैबिनेट मंत्री चदनराम दास को प्रभारी मंत्री, कैलाश शर्मा को प्रभारी, दीप्ति रावत को सह प्रभारी, जबकि चंपावत सीट को मुख्यमंत्री धामी के लिए खाली करने वाले निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी कोक संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में कोई भी खामी नहीं रखना चाहती है। यही कारण है कि समय से यहां के लिए टीम गठित कर दी गई है, ताकि बड़े अंतर से इस सीट पर फतह हासिल की जा सके।
यह भी पढें: दु:खद: यमकेश्वर का लाल सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद (shaheed)
यह भी पढें: देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम में अधिकारियों के बंपर तबादले (transfer)। देखें सूची