ब्रेकिंग: उत्तराखंड के जोशीमठ में गाड़ी गहरी खाई (Accident) में गिरने से 12 लोगों की मौत की आशंका, राहत बचाव जारी। CM Dhami ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के जोशीमठ में गाड़ी गहरी खाई (Accident) में गिरने से 12 लोगों की मौत की आशंका, राहत बचाव जारी। CM Dhami ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

admin
IMG 20221118 WA0044

CM Dhami ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

मुख्यधारा

उत्तराखंड के जोशीमठ में गाड़ी गहरी खाई (Accident) में गिरने से 12 लोगों की मौत की आशंका, राहत बचाव जारी

उत्तराखंड के जोशीमठ में शुक्रवार दोपहर बाद एक गाड़ी गहरी खाई (500 मीटर) में गिरने से करीब 12 लोगों के मौत की आशंका है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 12 लोगों की मौत की पुष्टि होना सामने आई है। ‌

IMG 20221118 WA0022

वहीं हादसे में कुछ अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। गाड़ी में 15 से 16 लोग सवार थे।

सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू जारी है और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है।

IMG 20221118 WA0041

बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है।

बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी (बोलेरो) ने अचानक से संतुलन खो दिया और खाई में जा गिरी। दुघर्टना पर एसडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा कि चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे। राहत अभियान जारी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अंतर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच और मृतकों के परिजनों को  2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।

joshimath 1668778773

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच और मृतकों के परिजनों को  2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये। साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

चमोली के जोशीमठ तहसील अंतर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन लगभग 250 उज गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन मे 10 से 12 लोग सवार बताए जा रहे है।

घटना स्थल पर रेस्क्यू चल रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।

 

यह भी पढें : Accident : चमोली जनपद में दर्दनाक हादसा : वाहन दुर्घटना में एक दर्जन लोगों के हताहत होने की सूचना

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सरकार ने स्वीकारा देहरादून हवाई अड्डे (Dehradun airport) के विस्तार का हो रहा है सर्वे, क्षेत्रवासियों ने किया 20 नवंबर को महापंचायत का ऐलान। बोले : अब नहीं देंगे एक इंच भी जमीन

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून हवाई अड्डा (Dehradun airport) विस्तारीकरण का पुरजोर विरोध, टिहरी बांध विस्थापितों सहित जौलीग्रांट क्षेत्रवासियों ने जताया कड़ा आक्रोश

Next Post

जानिए कैसा रहेगा शनिवार 19 नवंबर का पंचांग राशिफल (Rashiphal)

दिनांक- 19 नवम्बर 2022 🌺 आज का पंचांग,  राशिफल (Rashiphal) 🌺 दिन – शनिवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल) ऋतु – हेमन्त काल (राहु)- […]
Rashiphal Mukhyadhara

यह भी पढ़े