Header banner

उफ! इस कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) से तो भगवान बचाए! दून के इस इलाके में फिर आफत…

admin

देहरादून। कोरोनाकाल में आप सभी ने कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) शब्द खूब सुना होगा। संभवत: उस दौरान आपके आसपास भी कंटेनमेंट जोन बना होगा और आप उन समस्याओं से खूब दो-चार हुए होंगे, किंतु जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार ठंडी पड़ी, लोग भी उन समस्याओं से विस्मृत होते चले गए। आलम यह है कि प्रशासन ने बिना मास्क पहनने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है। बावजूद इसके बाजारों/सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क पहने लोग धड़ल्ले से घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

इस बार मार्च माह में 2 साल बाद स्कूल खुले तो छात्र-छात्राओं के चेहरे में भी रौनक देखी गई, किंतु चिंता का विषय यह है कि कई स्कूलों में कोरोना की घुसपैठ चल रही है और छात्र- छात्राएं संक्रमित हो रही हैं। हालांकि जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्कूल में संक्रमण पाए जाने पर वहां पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में देहरादून के डालनवाला क्षेत्र के एक निजी स्कूल में 6 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको देख शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है और महत्वपूर्ण आदेश जारी कर स्कूल के आस-पास माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) से बनाया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून के पत्र के माध्यम से वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित के व्यक्तियों के चिन्हित होने फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को Micro-Containment Zone बनाये जाने की संस्तुति की गयी है।

नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1897 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अधीन जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने अपरिहार्य हो गये है। अतः वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून को Micro-Containment Zone घोषित कर निम्नवत आदेश पारित किये जाते है:

1- नगर निगम, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून के सम्पूर्ण स्कूल परिसर दिनांक 5 मई, 2022 से पूर्णतः लॉक डाउन रहेगा।

2- लॉक डाउन अवधि में उक्त क्षेत्रान्तर्गत समस्त मार्गो पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

3- जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा- राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।

4- सहायक निदेशक, डेरी उक्त क्षेत्र में दूध विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करवायेगें।

5- नगर निगम वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हो तो वह तत्काल निम्नांकित न० (0135-2724506, 2626066, 2726068 एवं मो0न0- 7534828066) पर सूचना उपलब्ध करा दे, ताकि तुरन्त चिकित्सा सुविधा सुलभ करायी जा सके। 6- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून उक्त क्षेत्र में इस विषयक दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामुदायिक निगरानी करवाना सुनिश्चित करेंगे।

7- नगर निगम, देहरादून द्वारा उपरोक्त क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मुनादी के माध्यम से जन-जागरूकता सुनिश्चित करेगी।

8- आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री नम्बर 112 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

उक्त आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जन-सामान्य के जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा। उल्लघंन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमो की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

IMG 20220504 WA0038

बहरहाल, जिन स्थानों पर भी कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है और उसके बाद उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है तो वहां के लोग एक बार फिर से समस्याओं से जूझते हुए यही कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उफ! इस कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) से तो भगवान बचाए!

 

यह भी पढें : दुःखद: यमुनोत्री (yamunotri) धाम की यात्रा के पहले दिन तीन श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत

 

यह भी पढें: दुःखद : पुलिस सब इंस्पेक्टर (si dhiraj chauhan) का आकस्मिक निधन। पुत्री की शादी में गए थे बड़कोट

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: मानसूनी संभावित खतरों (disaster) को देख शिक्षा विभाग अलर्ट, जारी किए ये महत्वपूर्ण निर्देश

 

Next Post

खरी-खरी: दूल्हे (groom) को घोड़ी में बैठाने का अधिकार सिर्फ आपको ही कहां से मिला!

पीएम मोदी व सीएम धामी के स्वर्णमयी सपने को पलीता लगाने का प्रयास मामचन्द शाह सुना है आजकल देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जनपद में कुछ लोगों ने दूल्हे (groom) की एक घोड़ी खरीदी है। घोड़ी क्या, इसे […]
dulhe ki ghori

यह भी पढ़े