देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होने जा रही मंत्रिमंडल(cabinet) की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। बैठक में कर्मचारियों को डीए देने और हॉस्पिटल में आउटसोर्स कर्मचारियों के मुद्दे पर भी फैसला लिया जा सकता है।
बैठक सचिवालय में आज पूर्वाहन 11 बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते देने को काबीना मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल मंजूरी दे चुके हैं। ऐसे में आज इस मामले को कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है।
इसके अलावा कोरोनाकाल में आउटसोर्स पर रखे गए आउटसोर्स कर्मी सेवा से हटाए जाने के बाद से आंदोलनरत हैं।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पुन: सेवा में रखने का आश्वासन दे चुके हैं। ऐसे में कैबिनेट(cabinet) बैठक में इस मामले पर भी फैसला लिया जा सकता है।