चंपावत। चंपावत जनपद से एक सड़क दुर्घटना (accident) की दु:खद खबर सामने आ रही है, जहां हरिद्वार से श्राद्ध क्रियाक्रम कर लौटे रहे मां-बेटे सहित तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गई। यह हादसा देर रात्रि का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से एक आल्टो कार UK03A7566 चंपावत के पाटी की ओर जा रही थी। जैसे ही कार पाटी से कुछ किमी. पहले देवीधुरा के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा रात्रि डेढ़ बजे के करीब हुआ।
सूचना पर लोहाघाट से पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ एवं फायर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। अंधेरे में रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टॉर्च के उजाले के सहारे काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से तीन मृतकों के शवों को बरामद किया गया, जबकि महिला को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को पहले उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि ये चारों लोग अपने किसी परिजन के श्राद्ध क्रियाक्रम के लिए हरिद्वार गए हुए थे। जहां क्रियाक्रम संपन्न कराने के बाद वे अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे।
मृतकों में ड्राइवर बसंत गहतोड़ी, देवी देवी व प्रदीप गहतोड़ी शामिल हैं, जबकि मंजू गहतोड़ी गंभीर रूप से जख्मी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिए हैं।