चंपावत। चंपावत विधानसभा उपचुनाव (champawat-bye-election) के लिए कल वोट डाले जाएंगे। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया था। आज भी सभी प्रत्याशी घर-घर संपर्क करके लोगों से मिलने पहुंचे।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को सीएम धामी ने प्रचार खत्म होने से पहले चंपावत की जनता से सीधे जुड़े। सोमवार को धामी टनकपुर में सुबह आठ बजे पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने घर खटीमा से कैंप कार्यालय बनबसा पहुंचे। बनबसा पहुंचने पर सीएम धामी ने बाइक पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को बैठाया और क्षेत्र की जनता से मिलने निकल पड़े। धामी ने बाइक चलाकर डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने टनकपुर के विभिन्न जगहों में बैठकर चाय पर उपचुनाव की चर्चा की।
यहां पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, महादेव आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की जनता से कल उपचुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भी आज डोर टू डोर प्रचार किया। मंगलवार को होने वाले चंपावत विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। उपचुनाव कराने के लिए 16 दूरस्थ क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रविवार को ही रवाना कर दिया गया था। आज 135 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव (champawat-bye-election) में शांतिपूर्वक मतगणना को लेकर 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 76 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही एक बूथ केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय चंपावत को मॉडल व जवाहर नवोदय विद्यालय को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है।
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाए रखनी है तो चंपावत विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना होगा।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: अब गैरसैंण नहीं, देहरादून में 14 से 20 जून तक होगा बजट सत्र (Budget Session)