(champawat-bye-election) चंपावत में कल मतदान : सीएम धामी आज बाइक चलाकर डोर टू डोर लोगों से मिलने पहुंचे, पोलिंग पार्टी हुई रवाना - Mukhyadhara

(champawat-bye-election) चंपावत में कल मतदान : सीएम धामी आज बाइक चलाकर डोर टू डोर लोगों से मिलने पहुंचे, पोलिंग पार्टी हुई रवाना

admin
IMG 20220530 WA0018

चंपावत। चंपावत विधानसभा उपचुनाव (champawat-bye-election) के लिए कल वोट डाले जाएंगे। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया था। आज भी सभी प्रत्याशी घर-घर संपर्क करके लोगों से मिलने पहुंचे।

‌वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को सीएम धामी ने प्रचार खत्म होने से पहले चंपावत की जनता से सीधे जुड़े। सोमवार को धामी टनकपुर में सुबह आठ बजे पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने घर खटीमा से कैंप कार्यालय बनबसा पहुंचे। बनबसा पहुंचने पर सीएम धामी ने बाइक पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को बैठाया और क्षेत्र की जनता से मिलने निकल पड़े। धामी ने बाइक चलाकर डोर टू डोर प्रचार किया। ‌ उन्होंने टनकपुर के विभिन्न जगहों में बैठकर चाय पर उपचुनाव की चर्चा की।

यहां पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, महादेव आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की जनता से कल उपचुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। ‌‌‌‌

1653916757352

वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भी आज डोर टू डोर प्रचार किया। मंगलवार को होने वाले चंपावत विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। उपचुनाव कराने के लिए 16 दूरस्थ क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रविवार को ही रवाना कर दिया गया था। आज 135 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।

बता दें कि विधानसभा उपचुनाव (champawat-bye-election) में शांतिपूर्वक मतगणना को लेकर 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 76 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही एक बूथ केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय चंपावत को मॉडल व जवाहर नवोदय विद्यालय को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है।

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाए रखनी है तो चंपावत विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना होगा।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: अब गैरसैंण नहीं, देहरादून में 14 से 20 जून तक होगा बजट सत्र (Budget Session)

 

यह भी पढें : upsc result 2021: यूपीएससी परीक्षा में लहराया लड़कियों का परचम। श्रुति शर्मा रही टॉपर। उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक

Next Post

अच्छी खबर: हटाए गए कार्मिकों के लिए खुशखबरी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 dhan singh के निर्देशों पर मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालयों में होंगे तैनात

महानिदेशालय स्तर पर शीघ्र होगी एसीएमओ से लेकर निदेशक तक की डीपीसी देहरादून। कोविड काल में सेवाएं देने वाले कार्मिकों को पुनः राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों के सापेक्ष आउटसोर्स के माध्यम से तैनाती दी […]
IMG 20220530 WA0022

यह भी पढ़े