Header banner

अजब-गजब: यहां एक ही नम्बर की दो टेम्पो ट्रैवलर (tempo-traveller) देख हैरान रह गई चमोली पुलिस

admin
IMG 20220618 WA0001

चमोली। अपराधी कितना भी शातिर हो, चमोली पुलिस की नजरों से नहीं बच सकता है। ऐसा ही प्रकरण दिनांक 17/06/2022 को सामने आया, जिसमें पुलिस को गोपनीय सूत्रो से सूचना प्राप्त हुई कि दो एक ही पंजीकरण नंबर की टेम्पो ट्रैवलर (tempo-traveller) जोशीमठ से श्री बद्रीनाथ धाम की तरफ गयी है, जो कि फर्जी पंजीकरण नंबर से वाहन चला रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के संज्ञान में आते ही द्वारा दोनों वाहनों की ढूंढ खोज के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम से माणा तक सभी वाहनों की गहनता से छानबीन की गयी। काफी ढूंढखोज करने के बाद माणा रोड़ की तरफ एक वाहन माणा पार्किंग में व दूसरा माणा रोड के पास मिला उक्त दोनों गाड़ियों में एक ही पंजीकरण नंबर PB 01A 3355 की नंबर प्लेट लगी हुयी थी।

एक ही नंबर प्लेट होने पर संदिग्ध पाये जाने पर दोनो वाहनों व उनके चालक क्रमश: (1) सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब व (2) राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब उम्र 42 वर्ष को थाना लाया गया।

पूछताछ में पहले तो दोनों चालकों ने गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे, लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जाँच की गयी तो फर्जीवाड़े का राज खुल गया। जिसमें चालक राकेश कुमार व वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी, कूट रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर 2 टेम्पो ट्रैवलर (tempo-traveller) एक ही नम्बर से चलाना पाया गया। जिसके आधार पर उक्त के विरुद्ध कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 05/2022 धारा 420/467/468/471/483/120B पंजीकृत कर चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा इस गैंग का पता लगाया जा रहा है, ये देशभर में कहाँ से संचालित होता है व इसमें किस-किस की सहभागिता है, जिसके लिए विवेचना जारी है। चमोली पुलिस संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग को लेकर लगातार अभियान चला रही है, जो आगे भी जारी रहेगा।

Next Post

अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) : 4 दिन से सड़कों पर आक्रोश, केंद्र के आश्वासन और एलानों का युवाओं पर कोई असर नहीं

शंभू नाथ गौतम केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) का चौथे दिन शनिवार को भी बिहार और यूपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। ‌विरोध की आग अभी शांत होती नहीं नजर आ रही। युवा सड़कों पर […]
IMG 20220618 WA0006

यह भी पढ़े