देहरादून/मुख्यधारा
अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास कार्यों को लेकर एक्टिव मोड में है। पिछले सप्ताह विधानसभा में उत्तराखंड के विकास कार्य को लेकर धामी सरकार ने 65 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
उत्तराखंड में जिलों के विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए धामी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी (prabhari minister) दी गई है। अब मंत्रीगण अपने इन जनपदों के विकास कार्यों पर पैनी नजर रखेंगे।
इस संबंध में उत्तराखंड शासन में सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति तथा विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति के संबंध में पूर्व में जारी किए गए सभी आदेशों के अनुक्रम में मंत्रियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित जिलों की जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति तथा विकास कार्य के पर्यवेक्षण का प्रभार दिए जाने की राज्यपाल की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस जिले में मिली इस कैबिनेट मंत्री को जिम्मेदारी
सीएम धामी ने मंत्रियों को जिले के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
प्रेमचन्द्र अग्रवाल को उत्तरकाशी व टिहरी जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
गणेश जोशी को ऊधमसिंहनगर, डा. धन सिंह रावत को अल्मोड़ा व चमोली, सुबोध उनियाल को देहरादून जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गयाहै।
सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग व बागेश्वर, चंदनराम दास को पिथौरागढ़ एवं पौड़ी तथा रेखा आर्य को नैनीताल के साथ ही जनपद पौड़ी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।