Header banner

लाॅकडाउन में ठेके बंद होने से कई लोगों को डुबा रहा कच्ची शराब बनाने का लालच

admin
FB IMG 1587311805848

कच्ची शराब बनाने वाले तीन लोग गिरफ्तार। 15 लीटर शराब व 450 लीटर लहन नष्ट किया

टिहरी। लॉकडाउन में शराब के ठेके बंद होने के चलते प्रदेशभर से कच्ची शराब बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही रविवार को टिहरी जनपद के लंबगांव थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां कच्ची शराब बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
टिहरी पुलिस सेल से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की धरपकड़ हेतु छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम रोलाकोट से आगे गधेरे में मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध कच्ची शराब की भट्टी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अवैध कच्ची शराब बनाने के भट्टी उपकरण व 5 लीटर कच्ची शराब कब्जे में ली गई। इसके अलावा टीन के कनस्तर व जरकीनों में भरा करीब 150 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना लम्बगांव में मु0अ0स010/2020 धारा 60(2)/63 आबकारी अधिनियम 188 भादवि व 5१बी आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया।

FB IMG 1587311809628
इसके अलावा ग्राम ओखलाखाल में चतर सिंह पंवार के मकान के पीछे खेतों से कविता देवी पत्नी चतर सिंह पंवार को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित मौके से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण गैस सिलेंडर,भट्टी आदि को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त द्वारा खेतों में अलग अलग स्थानों पर जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक के ड्रम दबाकर उनमें लहन तैयार किया जा रहा था। जिसमें करीब 300 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है। जमीन में खोदे गए गड्ढों व प्लास्टिक के ड्रम को नष्ट किया गया है। अभियुक्त को विरुद्ध थाना लम्बगांव पर मुकदमा अपराध संख्या 11/2020 धारा 60(2)/63 आबकारी अधिनियम, 188 भादवि व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में महावीर सिंह रावत पुत्र नारायण सिंह रावत निवासी ग्राम गढ़वाली थाना लम्बगांव उमेद लाल पुत्र पदम लाल निवासी ग्राम रोला कोर्ट थाना लम्बगांव एवं कविता देवी पत्नी चतर सिंह निवासी ग्राम ओखला खाल थाना लम्बगांव शामिल हैं।

Next Post

उत्तराखंड में तीन मई तक यथावत बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय। जरूरत पर लिया जाएगा किसी भी कार्मिक से काम

मुख्यधारा ब्यूरो देहरादून। सरकार ने प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को यथावत आगामी तीन मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। आवश्यक सेवा से संबंधित विभागों के कार्यालय भी पूर्व व्यवस्था के अनुसार कार्य करते रहेंगे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार […]
secretariat

यह भी पढ़े