भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की गतिविधियों, हालमार्क व ISI मार्क से कराया रूबरू - Mukhyadhara

भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की गतिविधियों, हालमार्क व ISI मार्क से कराया रूबरू

admin
b 1

भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की गतिविधियों, हालमार्क व ISI मार्क से कराया रूबरू

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा द्वारा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किंग के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को संवेदनीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

b 2

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dhami मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें एक नजर में

संवेदनीकरण कार्यशाला के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के संयुक्त निदेशक श्याम कुमार ने अवगत कराया है कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वयात्तशासी निकाय है जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किंग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में एवं हालमार्क तथा ISI मार्क के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर तथा सभी विभागों से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने तथा ISI मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी करने का अनुरोध किया। साथ ही BIS के आनलाइन प्लेटफार्म एवं ISI care App के बारे में बताया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के उप निदेशक दिनेश थपलियाल ने मानक ब्यूरो की मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो भी प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं उनकी मानकीकरण, प्रमाणन, हाॅलमार्किंग, रजिस्ट्रेशन एवं उपभोक्ता संरक्षण उपलबध कराना आदि के संबंध में स्लाई शाॅ के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े : दु:खद: Mori ब्लॉक के स्वीचाणगांव में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख, मवेशी भी जिंदा जले। पांच परिवार बेघर

संवेदनीकरण कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वीएस गुसांई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

NHM : बहरेपन व सुनने की हानि रोकने के लिए जनमानस को किया जागरूक

NHM : बहरेपन व सुनने की हानि रोकने के लिए जनमानस को किया जागरूक रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में वर्ल्ड हेयरिंग डे पर गोष्ठियों का आयोजन कर बहरेपन व सुनने की हानि को रोकने के लिए जनमानस […]
rpg 1

यह भी पढ़े