प्रबुद्ध जन समाज की उन्नति की महत्वपूर्ण कड़ी : वीरेंद्र बिष्ट - Mukhyadhara

प्रबुद्ध जन समाज की उन्नति की महत्वपूर्ण कड़ी : वीरेंद्र बिष्ट

admin
PicsArt 12 01 04.13.23

चमोली/ मुख्यधारा

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन भाजपा जिला कार्यालय सभागार गोपेश्वर में किया गया। जनपद चमोली के तीनों विधानसभाओं के प्रबुद्ध जनों का एक विशाल सम्मेलन किया गया।

PicsArt 12 01 04.14.14

इस सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि समाज की उन्नति मैं प्रबुद्ध जनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है जब जब किसी भी समाज में प्रबुद्ध जन आगे खड़े होकर नई दिशा देते हैं तो पूरा समाज खड़ा होकर उनके पद चिन्हों पर चलकर अपनी उन्नति करता है।

वर्तमान समय में जिस प्रकार से पूरे भारतवर्ष एवं राज्य में आसुरी प्रवृत्ति की विचारधारा रखने वाले लोगों की तादाद बढ़ने लगी है। देश की अखंडता और अस्मिता को खंडित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। यह हम सब के लिए महत्वपूर्ण विचारणीय प्रश्न है। हमें सजग प्रहरी की तरह रहकर इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना होगा।

PicsArt 12 01 04.13.02

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से कई दशकों बाद भारतवर्ष दुनिया में फिर से अपनी ख्याति, शौर्य, पराक्रम को साबित करने में सफल सिद्ध हुआ है यह एक मजबूत नेतृत्व का ही परिणाम है देश में कुछ विघटनकारी ताकतों को यह रास नहीं आ रहा है इसलिए सब मिलकर देश की अखंडता एवं अस्मिता को खंडित करने में एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं परंतु यह भारतवर्ष है और यह देव भूमि उत्तराखंड है।

यहां हम सबके रोम रोम में देश भक्ति एवं राष्ट्रप्रेम कूट कूट कर भरा हुआ है हम सब खड़े होकर ऐसी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देंगे ऐसी अपेक्षा समाज बुद्धिजीवी जनों से रखता है इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि जब जब देश पर संकट आया है तो समाज में प्रबुद्ध जनों ने पूरा सहयोग बलिदान प्राणों की आहुति भी समाज के लिए समर्पित किया है ऐसे एक नहीं अनेकों उदाहरण हमारे समक्ष हैं।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिस प्रकार से समाज में प्रबुद्ध जन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करते आए हैं वर्तमान समय में भी हमारी महत्वपूर्ण भूमिका बन जाती है कि हम सबको समाज की दिशा एवं दशा सही हो प्रयत्न पूर्वक प्रयास कर आसुरी शक्तियों को पराजित करना होगा क्योंकि वर्तमान परिपेक्ष में जिस प्रकार से कलयुगी आसुरी शक्तियां अखंड भारत को खंडित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसमें अनेकों राजनीतिक दलों एवं राजनीतिक विचारधाराओं की अहम भूमिका है।

देवभूमि उत्तराखंड वीर वीरांगनाओं की भूमि रही है और यहां के चार धाम मठ मंदिर देवी देवता हमारी संस्कृति की पहचान है। हम सब ने वेद पुराणों में पड़ा है कि हमारे भारतवर्ष में 33 करोड़ देवी- देवताओं का वास है इसलिए देव भूमि उत्तराखंड के बुद्धिजीवी प्रबुद्ध जनों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि भ्रष्टाचारी एवं आसुरी प्रवृत्ति की विचारधारा हमारे समाज से समूल नष्ट हो जाए ऐसा प्रयत्न पूर्वक प्रयास करना होगा।

इस अवसर पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र की सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी भारतीय संस्कृति एवं अखंडता को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यह सब प्रबुद्ध समाज के सहयोग से ही संभव है।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट थराली विधायक मुन्नी देवी शाह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील कोठियाल बदरीनाथ विधानसभा प्रभारी रमेश मैखुरी थराली विधानसभा प्रभारी गजेंद्र रावत कर्णप्रयाग विधानसभा प्रभारी राकेश जोशी बद्रीनाथ विधानसभा सह प्रभारी  दम्यनती रतुडी मनोरमा नैनवाल रेखा आशा देवी जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्तवाल डॉ प्रदीप सेमवाल भूतपूर्व प्रधानाचार्य कुंदन सिंह नेगी भूतपूर्व प्रधानाचार्य भागीरथ सिंह बिष्ट भूतपूर्व प्रधानाचार्य डिमरी जगदीश प्रसाद सती लक्ष्मण सिंह रावत राजेंद्र हटवाल विनोद जितेंद्र प्रसाद वीरपाल सिंह भंडारी कुंवर सिंह खिलाफ सिंह शीतल सिंह रणजीत सिंह महेश आनंद नवीन नवानी झगड़ सिंह जय कृत सिंह ज्ञान सिंह गेणा सिंह सुरेंद्र सिंह खत्री रुपचंद आर्य जानकी प्रसाद मिश्रा बीरेंद्र सिंह सतेश्वर प्रसाद सती शुशीला तिवारी बल्लभ प्रसाद थपलियाल लक्षण सिंह नेगी महावीर सिंह कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नवल भट्ट एवं समीर मिश्रा व बुद्धीजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शुनील कोठियाल ने संयुक्त रूप से किया।

Next Post

आम आदमी पार्टी ने की देहरादून के बजाय गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आहूत करने की मांग

देहरादून/मुख्यधारा आप पार्टी प्रवक्ता संजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र को देहरादून में कराने जा रही है। उन्होंने शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में कराने की […]
IMG 20211201 WA0044

यह भी पढ़े