अच्छी पहल : पर्यटन मंत्री ने चारधाम तीर्थयात्रियों को दी यह बड़ी सौगात - Mukhyadhara

अच्छी पहल : पर्यटन मंत्री ने चारधाम तीर्थयात्रियों को दी यह बड़ी सौगात

admin
IMG 20220615 WA0023
  •  चारधाम तीर्थयात्रियों को मिलेगा एक लाख का बीमा कवर : महाराज

देहरादून/मुख्यधारा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रयास से चारधाम तीर्थयात्रियों को अब एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति इसका देय करेगा। इसके लिए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया।

मंगलवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी है। मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी जोशीमठ, (बदरीनाथ) उखीमठ (केदारनाथ), बड़कोट (यमुनोत्री), भटवाड़ी (गंगोत्री) को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मंदिर परिसर में क्षेत्र में किसी भी दुर्घटना पर यह बीमा कवर दिया जायेगा। पत्र में बीमा राशि के भुगतान के संबंध में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को सूचित करने को कहा गया है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों को किसी दुर्घटना पर अब एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनके पिताश्री ब्रह्मलीन संत हंस महाराज एवं माता राजराजेश्वरी की स्मृति में बीमा कवर चारधाम तीर्थयात्रियों को समर्पित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति, नई दिल्ली की ओर से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड देहरादून से बीमा की राशि तीर्थयात्रियों को देय होगी।

Next Post

अच्छी खबर: अब चारधाम (chardham) तीर्थ यात्रियों के लिए मिलेगा एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर

मुख्यधारा अब चारधाम (chardham) यात्रियों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसर में दुर्घटना होने पर तीर्थ यात्रियों को एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं मानव […]
IMG 20220616 WA0002

यह भी पढ़े